
बिस्तर पर बैठकर खाना

मां अन्नपूर्णा देवी लक्ष्मी का ही एक रूप हैं. बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से अन्न का अपमान होता है और मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. भोजन हमेशा सम्मानजनक तरीके से आसन पर या टेबल-कुर्सी पर बैठकर करना चाहिए. बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से कर्ज चढ़ता है, साथ ही व्यक्ति बीमारियों का शिकार होता है.
2/6
किचन में जूठे बर्तन छोड़ना

कई घरों में रात में भोजन करने के बाद किचन में ही जूठे बर्तन छोड़ देते हैं. ऐसा करना भी मां अन्नपूर्णा का अपमान है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक रात में किचन को हमेशा साफ करना चाहिए वरना देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
3/6
घर के सामने डस्टबिन रखना

यदि घर के मुख्य द्वार के सामने डस्टबिन रखा है तो उसे तुरंत हटा दें, वरना देवी लक्ष्मी तो नाराज होंगी ही, पड़ोसियों के साथ भी रिश्ते बिगड़ने में देर नहीं लगेगी.