
मियां बीबी की लड़ाई के बीच बचाव में अधेड़ हुआ गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में इलाज जारी ।
असलम आलम खान आपकी आवाज
धरमजयगढ़ न्यूज 16 सितम्बर । धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत साजापाली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम धरमपुर में मियां बीबी के बीच की लड़ाई को शांत कराने में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके माथे और सिर में गंभीर चोट आई है,जिसे इमरजेंसी वाहन 108 के माध्यम से धरमजयगढ़ अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ क्षेत्र के साजापाली गांव निवासी 50 वर्षीय कृष्णा राठिया को दूसरे की लड़ाई में बीच बचाव करना उस वक्त भारी महंगा पड़ गया जब वह धरमपुर ग्राम की ओर अपने खेत मे फसल को देखने गया हुआ था उसी दरमियान धरमपुर निवासी शंकर पंडो वहीं कुछ ही दूर खेत के पास अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर जबरदस्त लड़ाई झगड़ा व मारपीट कर रहा था जिसे देख कृष्णा राठिया से रहा नही गया और वह पति पत्नी के लड़ाई के बीच पड़ गया शंकर पंडो को समझाने का प्रयास किया लेकिन अचानक उसी समय मामला उल्टा पड़ गया कृष्णा के ऊपर बिना सोचे समझे यकायक शंकर पंडो बरस पड़ा और बताए अनुसार पत्थर उठाकर कृष्णा राठिया के ऊपर प्रहार कर दिया ,वहीं डंडे से भी उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार किया,हमले में कृष्णा के माथे और सिर में गंभीर चोट आई खून से वह लतपथ हो गया और वहीं मूर्छित अवस्था मे चला गया यह देख शंकर पंडो वहाँ से भाग निकला।
इस बात की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से परिजनों को हुई उसके बाद तत्काल लहू लुहान कृष्णा को 108 के माध्यम से उपचार के लिए धरमजयगढ़ सिविल हॉस्पिटल लाया गया।जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार जारी कर दिया गया साथ ही मामला मारपीट का होने की वजह से ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एसएस भगत द्वारा धरमजयगढ़ थाने में मामले की तहरीर दे दी गई है ।
बहरहाल डॉक्टरों की माने तो कृष्णा राठिया के माथे और सिर में गंभीर चोट आई है फिलहाल अस्पताल में उसका सघन उपचार जारी है।