
कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं के लिये विशेष एनीमिया कैम्प का आयोजन करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 17 सितम्बर 2021/छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास विभाग छ.ग. रायपुर के द्वारा दिये निर्देशानुसार आगामी 08 दिवसों के भीतर राज्य में निवासरत सभी पहाड़ी कोरवाओ व पंडों के लिये विशेष एनीमिया कैम्प लगाया जाकर एनीमिया जॉच-स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश हैं।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 17 सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2021 तक जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्तियों में एनीमिया कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसी अवधि में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि कुपोषित बच्चों को सेवा का लाभ दिया जा सके।