
रायगढ़। आज गणपति प्रतिमा का विसर्जन पूरे हिन्दू रितिवाज के साथ किया गया वहीं जिला प्रसासन व पुलिस की टीम ने अपनी व्यवस्था पूरी कर के रखा है पूरे होलास के साथ ११ दिन तक पूजा पाठ किया के बाद आज विसर्जन किया गया है
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की बेला है 10 दिनों तक सुबह-शाम बप्पा की पूजा-आरती करने में श्रद्धालुओं का मन घरों से लेकर पूजा पंडालों में लगा रहा। पहले दिन शनिवार को शहर के अनेक हिस्सों से पंडालों के सामने हवन, आरती कर गणेश मूर्तियों को लेकर उत्सव समितियां जयकारे के लगाते हुए निकलीं। केलो नदी के किनारे विसर्जन कुंड में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के साथ ही गणेश की भी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
आमतौर पर शहर में तीन से पांच दिनों तक विसर्जन होता है, पितरपक्ष प्रारंभ हो जाने के दो-तीन दिनों बाद तक। रविवार को अनंत चतुर्दशी होने से विसर्जन की धूम सभी जगहों पर है। डीजे, ढोल नगाड़े के साथ उत्सव समितियां गणेश मूर्तियों का विसर्जन आज शाम से ही शुरू कर दिहे है जो अभी तक जारी है।