
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप को लवन पत्रकार संघ ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित कर विवाई दी। इस दौरान नवर्तमान चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने लवन चौकी में 11 महिने तक अपनी सेवा दिया। निवर्तमान चौकी प्रभारी का भाटापारा शहर में ट्रांसफर होने पर लवन पत्रकार संघ के द्वारा शाल व श्रीफल भेंटकर विदाई दिए। वही नए चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम जो पूर्व में पदस्थ रह चूके है, और उनकी पुनः पदस्थापना पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। निवर्तमान चौकी प्रभारी का लवन पत्रकार संघ भावुक होकर शाल व श्रीफल देकर विदाई दिए। गौरतलब हो कि पूर्व में भी पदस्थ रहे चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम अपनी दबंगता से क्षेत्रवासियों को प्रभावित कर चूके है। चौकी प्रभारी सोम ने पदभार लेते ही पत्रकारो को कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। यही मेरा प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ आमजनों की सुरक्षा एवं कानून के खिलाफ काम करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस दौरान पत्रकार संघ अध्यक्ष हरा अन्थोनी बार्वे, संरक्षक कमलेश रजक, पुनूराम बंजारे, सचिव फागुलाल रात्रे, ओम जायसवाल, जगजीवन नारंगे, सुमेर वर्मा, प्रकाश बार्वे पुलिस स्टाफ में ए.एस.आई संजीव राजपुत, प्र0आर0 देवेन्द्र देवांगन, जशवंत सिंह, आर. अनुराग कोसरिया, मालिकराम भारद्वाज सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजुद रहे।



