
बिहारी देवांगन के नेतृत्व में बाईक रैली निकाल किया गया मोहन मरकाम का भव्य स्वागत
बिलासपुर /तखतपुर संवाददाता संतोष की कलम से… नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन के नेतृत्व में मंडी चौक में कार्यकर्ताओं की कारवां में मोटर सायकल रैली के माध्यम से मोहन मरकाम का भव्य स्वागत बिहारी देवांगन के नेतृत्व में किया गया। इस स्वागत रैली के अवसर पर मोहन मरकाम , रश्मि आशीष सिंह , चुन्नी लाल साहू , विजय केशरवानी , बिहारी देवांगन के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर के कार्यालय में पहुंचे ।जहां स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला भेंट कर अतिथियों का स्वागत किए। मोहन मरकाम ने नगर अध्यक्ष से बूथ जोन सेक्टर के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं दिशा निर्देश प्रदान किए। वही कुुुुशल नेतृृत्व संचालन, स्वागत में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन की हुई प्रशंसा