UPSC ने NDA में महिलाओं के लिए आवेदन की विंडो खोली, 8 अक्टूबर तक करना होगा एप्लाई

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को महिलाओं के लिए इस वर्ष आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा-II 2021 में आवेदन की विंडो खोल दी। अविवाहित महिलाएं 24 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 6 बजे) तक upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। एप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवारों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।

यूपीएससी ने नोटिस में कहा है कि महिलाओं के लिए वैकेंसी और आवश्यक शारीरिक मानक भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) की ओर से भेजे जाने के बाद जारी किए जाएंगे।

आवेदन का Direct Link

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महिला उम्मीदवारों को एनडीए की इस वर्ष आयोजित परीक्षाओं में बैठने की अनुमति देने के अंतरिम आदेश को रद्द करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें 14 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठाया जाए। मंत्रालय ने कहा था कि महिलाओं को शामिल करने की अनुमति देने के लिए कुछ बुनियादी ढांचे और पाठ्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता है, और इसलिए महिलाओं को एनडीए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देने के लिए मई 2022 तक का समय मांगा था। कोर्ट ने कहा था कि महिलाओं के प्रवेश को स्थगित नहीं किया जा सकता है।

यूपीएससी ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन-पहले आवंटन’ के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे जल्दी आवेदन करें ताकि वे अपनी पसंद का केंद्र ले सकें।

एनडीए-II की योग्यता, चयन प्रक्रिया की शर्तें
आयु सीमा 

जिनका जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद न हुआ हो।

शैक्षणिक योग्यता 
थल सेना
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।

नौसेना व वायु सेना
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।

ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं।  ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button