
होगी एफआईआर, सीआईडी करेगी जांच,विधायक विमल चोपड़ा सहित बिलासपुर,कोरबा और अन्य स्थानों पर वर्दी की धौंस दिखाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। फोन पर धमकाना तो इनके लिए आम बात है।
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – 3 साल पहले थाने में हुए लाठीचार्ज मुद्दे पर IPS उदय किरण सहित 3 पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने IPS उदय किरण,SI समीर डूंगडुंग और छत्रपाल सिन्हा के खिलाफ FIR के हाइकोर्ट के निर्देश को बहाल रखा है। साथ ही प्रकरण की जांच CID को करने का निर्देश दिया है।


दरअसल 19 जून 2018 को कोतवाली थाने में खिलाड़ियों के मारपीट के मामले को लेकर थाने का घेराव किया गया था। उस घेराव में तात्कालीन विधायक विमल चोपड़ा सहित कई स्थानीय लोग और खिलाड़ी भी शामिल थे। सभी FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे, लेकिन FIR लिखी नहीं गयी।
➡️यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला होगा जो आईपीएस समेत पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के निर्देश पर एफ आई आर होगा।