

कोरबा छत्तीसगढ़ – एसईसीएल कॉलोनी से लगे रेलवे कॉलोनी में स्थित झोपड़पट्टी मोहल्ला निवासी तुलसी देवी पति स्वर्गीय रमेश कुमार ठाकुर ने रविवार को मानिकपुर चौकी में पहुंच कर शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने वॉर्ड नॉ0 27 के पार्षद राजेंद्र सूर्यवंशी उर्फ गोविदा पर आरोप … लगाया है कि जिस जमीन पर 40/50 साल से हमारे द्वारा काबीज कर मकान बनाकर रह रहे थे। बीते कुछ महीनों से मकान खाली था जिसे पार्षद गोविंदा के द्वारा किसी और को बेच दिया गया है। जब महिला अपने घर पहुंची तो वहां घर पर किसी और को देखकर हक्का बक्का रह गई। घर पर जो कब्जा कर कर रहा था उससे महिला के द्वारा पूछने पर बताया कि मैं गोविंदा से घर को खरीदा हूं।
जिसके बाद गोविंदा को पीड़ित महिला के परिवार के द्वारा फोन लगाया गया तो गोविंदा के द्वारा बोला गया कि इतने दिन से तुम लोग कहां थे। जिस पर महिला ने मानिकपुर चौकी में शिकायत की है।

➡️ पूर्व में भी कई बार एसईसीएल के जमीन बेचने पार्षद गोविंदा के नाम पर शिकायत हो चुका है। जिस पर कई मर्तबा राजी समझौता किया गया था।
