
कोरबा। छत्तीसगढ़ की राजनीति में कद्दावर नेता का तमगा लिए हुए डॉ चरणदास महंत का अपना अलग राजनीतिक शैली है घटना दुर्घटना से उपजी नेतागिरी और पद लाभ की आशा लिए हुए उनका राजनीतिक कैरियर दिखाई देता है ज्यादा संघर्ष नहीं करने व सड़क की लडाई से परहेज करने वाले डॉ महंत की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योसना महंत कोरबा लोकसभा के सांसद है किंतु अब लगता है कि धीरे धीरे उनकी राजनीतिक वजूद कमजोर होने लगी है अभी हाल में एक छोटा सा बेनर लोकसभा क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि इस चर्चा के विषय का मुख्य कारण एक छोटा सा पद की बधाई है किंतु जिस तरह से इसे डिजाइन किया गया है उसमें महंत दंपत्ति का नदारद होना कहीं न कहीं उनकी राजनीति मे ढीली पकड़ को प्रदर्शित करता है । चलिए हम बताते हैं इस बोलती तस्वीर की कहानी कोरबा जिला स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य के पद पर पीयूष पांडे का मनोनयन हुआ है उनके द्वारा बधाई स्वरूप उनके समर्थकों ने जो फ्लेक्स बैनर बनवाए हैं उसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कोरबा के महापौर, पिछडावर्ग कांग्रेस नेता सहित जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के फोटो हैं किंतु लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत और पूर्व सांसद डॉ चरणदास महंत की फोटो नदारद है इस बोलती तस्वीर ने क्या यह स्पष्ट कर दिया है कोरबा लोकसभा क्षेत्र में अब महंत दंपत्ति का बोलबाला जवाब देने लगा है या फिर क्षेत्र के लोगों ने यह ठान लिया है कि उनका नेता महंत नही अब कोई और है।*