
विगत ५१ वर्षों से चली आ रही बनकट ग्रामसभा की रामलीला
हर्षवर्धन सिंह
आपकी आवाज न्यूज, उत्तर प्रदेश
जौनपुर
विगत ५१ वर्षो से जिला जौनपुर, तहसील मछलीशहर के बनकट ग्रामसभा में चार दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस रामलीला की स्थापना स्वर्गीय पंडित राधाकृष्ण तिवारी ने सन १९७१ में किया, जो आज भी सभी जातियों के सहयोग से चल रहा है। यह रामलीला जौनपुर जिला के लिए एक गर्व की बात है।
इस वर्ष रामलीला १० से १४ अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन नारद मोह से ताड़का वध, दूसरे दिन फुलवारी से धनुष यज्ञ, तीसरे दिन खर दूषण वध से सबरी आश्रम, चौथे दिन राम सुग्रीव मित्रता, लंकादहन आदि प्रस्तुत किया जाता है। इस पारंपरिक रामलीला को देखने के लिए सुदूर से लोग आते है।
आज पूरे समाज को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।