मृतकों के परिजनों को 1-1करोड़ व घायलों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दे भूपेश सरकार….. कल पत्थलगांव में हुए खौफनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों का हालचाल जानने मेकाहारा पहुंचे भाजपा नेता विकास केड़िया

रायगढ़ / जशपुर- कल दोपहर 1 बजे के करीब जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में हुए खौफनाक सड़क हादसे में हुई मौतों पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास केड़िया ने इस हादसे को भयावह बताते हुए कहा कि यह घटना राज्य सरकार की नाकामी की परिणीति हैं।

आज देर सुबह युवा भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ मेकाहारा, हॉस्पिटल, रायगढ़ पहुँचे हुए थे जहाँ उन्होंने कल रात पत्थलगांव से रायगढ़ रिफर किये गए सभी गंभीर रूप से घायल मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल जानने की कोशिश की। वहीं युवा भाजपा नेता श्री केड़िया ने घायल मरीजों का उपचार कर रही मेडिकल टीम से भी बात कर यह सुनिश्चित किया कि उपचाराधीन मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सहायता मुहैया हो।
इस दौरान वहाँ मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए युवा भाजपा नेता ने कहा कि इस भयावह घटना के शिकार हुए सभी मृतकों व घायलों और उनके परिजनों के साथ पूरे प्रदेश भाजपा की संवेदना हैं और वो मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भूपेश सरकार से माँग करते हैं कि इस सड़क हादसे के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ये सुनिश्चित करें और साथ ही मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा व उनके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे और सभी घायलों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए।

इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान, राजेश जाटवर,भाजयुमो जिला कार्यालय प्रभारी नितीश चौथा , जिला भाजयुमो मिडिया सह प्रभारी अंकित मिश्रा, झुग्गी झोपड़ि प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक खगेश देवांगन,झुग्गी झोपड़ि प्रकोष्ठ जिला सोशलमीडिया प्रभारी आकाश मिश्रा ,भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष अंकुर गोरख व आकाश शर्मा, झुग्गी झोपड़ि प्रकोष्ठ सपन देवनाथ,अलपसंख्यक मोर्चा नगर उपाध्यक्ष रितेश जैन शाहनवाज खान,राज जायसवाल उपस्थित रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button