सोई हुई थी मां, उठकर जुड़वां बच्चों को खोजा तो नहीं मिले, फिर बालकनी से नीचे देखा तो कलेजा कांप गया

गाजियाबाद
गाजियाबाद में शनिवार रात सिद्धार्थ विहार के प्रतीक ग्रैंड अपार्टमेंट में हुई घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। 14 साल के जुड़वां भाइयों की संदिग्ध हालत में 225 फीट की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। दोनों का जन्म एक साथ हुआ और मौत भी। दोनों साथ में ही स्कूल जाते थे, साथ में ही ट्यूशन पढ़ते और खेलते थे। बच्चों की मौत से मां बेसुध है तो पिता भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। बड़ी बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जुड़वां भाइयों की मौत की जांच में पुलिस भी उलझ गई है।

मूल रूप से चेन्नै के रहने वाले पलानी मुदलिया अपने परिवार के साथ प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में 25वें फ्लोर पर रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी और बेटी के साथ दो जुड़वा बेटे थे। पलानी ऑफिस के काम से मुंबई गए थे। शनिवार रात को उनका परिवार घर पर था। रात करीब साढ़े 10 बजे टीवी देखने के बाद पत्नी राधा सो गई थीं। घटना रात 1 बजे के करीब की है

मोबाइल पर गेम खेल रहे थे भाई, मां ने सोने के लिए कहा
पुलिस ने बताया कि सत्य नारायण और सूर्य नारायण मुदलिया डिनर के बाद प्रतीक ग्रैंड कार्नेसिया स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में चले गए थे। साढ़े 11 बजे मां राधा ने उन्हें मोबाइल फोन पर खेलते हुए देखा तो उन्हें सोने के लिए कहा।

मां की बात मानकर दोनों भाई कमरे में चले गए। लेकिन जैसे ही मां सो गई, सत्य और सूर्य कमरे से बाहर दोबारा बालकनी में चले गए। करीब 1 बजे मां की आंख खुली तो दोनों भाई गायब थे। उन्होंने स्टडी रूम में देखा तो बालकनी का दरवाजा खुला था।

खून से लथपथ मिले भाई
मां ने रेलिंग से नीचे झांका तो काफी भीड़ लगी हुई थी। इसके बाद वह भागते हुए लिफ्ट से नीचे आईं तो देखा सत्य और सूर्य खून से लथपथ पड़े हुए थे।
मैं अपनी बेटी के साथ लिफ्ट से नीचे पहुंची, दोनों बेटे खून से लथपथ पड़े हुए थे।

बालकनी में कुर्सी के ऊपर रखा हुआ था पाटा
सीओ ने अनुसार, बालकनी में एक कुर्सी के ऊपर पाटा रखा हुआ मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बालकनी में लगी ग्रिल की ऊंचाई करीब साढ़े 3 फीट है। ग्रिल के पास ही एक कुर्सी रखी हुई थी। कुर्सी पर प्लास्टिक का 6 इंच ऊंचा पाटा रखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों भाई कुर्सी पर रखे पाटे पर चढ़कर नीचे की तरफ झांक रहे होंगे और तभी हादसा हुआ। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button