जेआईटी के स्टूडेंट का बैग ट्रेन में छूटा आरपीएफ की सक्रियता से बैग खरसिया में हुआ बरामद

रायगढ़। साउथ बिहार एक्सप्रेस में बैग छुट जाने के बाद घटना की जानकारी आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ में देने पर हरकत में आई आरपीएफ ने तत्काल खरसिया आरपीएफ बल को सूचना दी गई और छुटे बैग को आरपीएफ के जवान ने बोगी से बरामद कर टाटा से आए लोगों को सही सलामत सौंपा गया।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ टीआई राजेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि आज दोपहर करीब ढाई बजे दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस के रायगढ़ पहुंचने के बाद जमशेदपुर (टाटा नगर) निवासी अमन पाण्डेय और शहनाज खान पोस्ट पहुंचे और बताया कि हम ओपी जेआईटी पूंजीपथरा में अध्यनरत हैं घर से आज लौटे और अचानक अपनी एक पिटठु बैग ब्लैक कलर की जिसमें कपड़े और चार हजार रूपए नगद है। ट्रेन नंबर 03288 दानापुर एक्सप्रेस के एस 2 बर्थ नंबर 19.20 में छुट गया है। मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ टीआई ने तत्काल खरसिया में तैनात आरपीएफ बल के पी विश्वास को सूचना दी और अलर्ट कर बैग उतारने की हिदायद दी। ट्रेन के खरसिया पहुंचते ही बल के सिपाही ने एस 2 बोगी के 19-20 बर्थ नंबर से ब्लैक कलर की पिटठु बैग को बरामद कर लिया है। उसके बाद सूचना देने वाले युवक अमन पाण्डेय को बैग को सही सलामत 4 हजार नगद राशि सहित सुपुर्द किया गया। आरपीएफ की इस तत्कालीक कार्रवाई का जमशेदपुर निवासी अमन पाण्डेय ने बल का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button