
RRC NR Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से उत्तर रेलवे में अप्रेंटिस के पद पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 अक्टूबर 2021 को बंद हो जाएगी. इस वैकेंसी (RRC NR Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 3093 पदों पर भर्तियां होनी है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर लें.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से जारी इस वैकेंसी (RRC NR Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 20 अक्टूबर 2021 तक रखी गई थी. इसमें आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. बता दें कि इस वैकेंसी (RRC NR Recruitment 2021) में मेरिट लिस्ट 09 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आरआरसी उत्तर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं.
स्टेप 2: ऑनलाइन आवेदन “एंगेजमेंट ऑफ एक्ट अपरेंटिस” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी जानकारी भर कर अपना पंजीकरण करें.
स्टेप 4: अब ‘उम्मीदवार डैशबोर्ड’ पर लॉग इन करें जिसमें आवेदन पत्र, ऑनलाइन फीस का भुगतान, अपलोड दस्तावेज दिखाई देंगे.
स्टेप 5: अपना आवेदन फीस जमा करें.
स्टेप 6: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
योग्यता और आयु सीमा
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 10+2 या 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना आवश्यक है. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए. उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट के नियमों के बारे में जानने के लिए आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना पड़ेगा.
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों के हाईस्कूल और आईटीआई के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. . इस मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद चयनितों की लिस्ट जारी की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क है.