राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया एसडीएम को ज्ञापन….. पढ़िए क्या लिखा है इस ज्ञापन में –

आज जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लिखा हुआ है कि

बांग्लादेश में चल रहा हिंदुओं के नरसंहार , मंदिर ,पूजा स्थान और संपत्ति पर हमला को रोकने के लिए भारत सरकार तुरंत भारतीय सेना बांग्लादेश में भेजे ।

आप जानते हैं कि जब देश स्वतंत्र हुआ तब आज का बांग्लादेश जो पूर्व पाकिस्तान था ,उसमें हिन्दुओं की जनसंख्या 30 प्रतिशत थी ।
जिहादियों के द्वारा निरंतर अत्याचार और उत्पीड़न के कारण लगभग डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी हिंदू शरणार्थी बनकर भारत में आ चुका है ,और अब बांग्लादेश में सिर्फ़ 7% हिंदू जनसंख्या ही बची है ।

भारत सरकार के संकल्प और भारतीय सेनाओं के शौर्य और बलिदान के कारण पाकिस्तान के चुंगल में से आज का बांग्लादेश मुक्त हुआ ।स्वतंत्र हुआ और भारत का इन ना उपकार होने के बावजूद भी 1971 के बाद भी बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है |
आप जानते हैं कि बांग्लादेश में जिहादियों के द्वारा हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा का नग्न नाच चल रहा है ।
दुर्गा मंडप पर हमले ,उनको तोड़ना ,मंदिरों पर हमला अनेक हिन्दुओं की हत्या ,सैकड़ों घरों जलाकर संपत्ति को नष्ट करना ,लूटना और आज भी वह हिंसा का तांडव रुको नहीं रहा है ।
देश का देश भक्ति हिन्दू नागरिक बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के कारण दुखी है आक्रोश में है ।
आप जानते हैं कि देश व स्वतंत्र हुआ तब भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हुआ था ।
तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री जवाहर-लाल नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ान के बीच समझौता हुआ था ।
वह समझौता के अंतर्गत भारत पाकिस्तान के अल्पसंख्यक की सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी ।
बांग्लादेश में वह समजोता का पालन न करके हिन्दु ओं पर निरंतर अत्याचार हो रहा है ।
बांग्लादेश की सरकार हिन्दुओ कीं रक्षा करने में विफल रही है ।विफल हुई है तब बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी बांग्लादेश के साथ भारत सरकार की है ।
हम ये देश के हिन्दू माग करते हैं कि भारत सरकार नेहरू लियाक़त समझौता का पालन करते हुए बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत भारत की सेना बांग्लादेश भेजे ।

इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष नितिन गर्ग एवं मृणाल पाठक , नीरज जयसवाल, अनुज गुप्ता, रोनित गुप्ता, विकाश यादव तथा अन्य सदस्य ज्ञापन सौंपने के समय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button