पुलिस अधीक्षक का अभिनव पहल, आम जनता तक पहुंच रही कोरबा पुलिस…लोगों की समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निराकरण…

तेज तर्रार एसपी भोजराम पटेल ने ज़िलें की कमान सम्भालातें ही आम जनता तक कोरबा पुलिस पहुंच रही है। जिससे आम लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही है। एसपी ने हार्ड पुलिसिंग के साथ-साथ साफ्ट पुलिसिंग के निर्देश भी दिए है। जिससे अपराधियों के प्रति सख्त किंतु आम नागरिको के प्रति पुलिस का रवैया नरम रहेगा।

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की मेहनत अब रंग लाने लगी है। जिले की पुलिस आम जनता तक पहुॅच उनके समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रही है। कोरबा पुलिस के इस अभिनव पहल की प्रशंसा सर्वत्र की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिला कोरबा का पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का मीटींग लेकर स्पष्ट रूप से अपना दृष्टिकोण बता दिया था कि अब कोरबा पुलिस बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र मे भी कार्य करेगी। पुलिस का दो रूप होना चाहिए अपराधियों के प्रति पुलिस का व्यवहार कठोर किंतु अमन पसंद नागरिको के प्रति पुलिस का व्यवहार मित्रवत होना चाहिए। साथ ही कोरबा पुलिस का विजन स्पष्ट करते हुए कहा था कि कोरबा पुलिस अब विश्वास विकास एवं सुरक्षा के मूल मंत्र पर काम करेगी।
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल से प्राप्त उपरोक्त निर्देश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शेर बहादुर सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण मे जिले के समस्त थाना चैकी प्रभारी लगातार कार्य कर रहे है। जहाॅ एक ओर अवैध शराब, जुआ, सटटा, अवैध कबाड़, डीजल चोरी एवं अन्य अपराधों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले के नागरिकों के साथ मधुर संबंध स्थापित कर आम जनता का विश्वास बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस संगवारी, खाकी के रंग स्कूल के संग, खाकी के रंग संगी संगीनी के संग, सायबर संगवारी, अंजोर रथ, चलित थाना जैसे कार्यक्रम चलाकर आम नागरिको को कानून की जानकारी यातायात नियमों की जानकारी, सायबर अपराधों से बचने के तरीके, समाजिक बुराईयों से दुर रहने एंव नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अब तक कोरबा पुलिस द्वारा सायबर संगवारी कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 350 गुमे हुए मोबाईल मोबाईल मालिको को वापस कर चुकी है। थाना उरगा क्षेत्र मे खाकी के रंग संगी संगीनी के संग कार्यक्रम के अतंर्गत लगभग 300 बुजुर्गो का सम्मान, खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम के अतंर्गत शिक्षकों का सम्मान एवं 71 ग्रामों मे चलित थाना का आयोजन कर ग्रामिणों के समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया है। कोरबा पुलिस के इस पहल की प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button