
सब्जी पर सियासत : मोहन मरकाम पहुंचे शास्त्री बाजार, दो थैला लेकर बोले- बेचने वाले भी परेशान और खरीदार भी
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शुक्रवार सुबह सुरक्षाकर्मी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ रायपुर के शास्त्री बाजार में दो झोले लेकर सब्जी खरीदने पहुंचे। पहले 50 रुपए की बरबटी खरीदी, फिर टमाटर लेने के लिए आगे बढ़े। सब्जी वाले से पूछा 60 रुपए किलो टमाटर क्यों बेच रहे हो। मरकाम को जवाब मिला ट्रक का भाड़ा बढ़ गया है, थोक बाजार में ही हमें सब्जी महंगी मिल रही है, तो क्या करें। आलू, प्याज, धनिया लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख मरकाम ने 400 रुपए में दो झोले सब्जी ली। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई के बोझ से दब गया है। यहां महंगाई से सब्जी खरीदने वाले भी परेशान हैं और बेचने वाले भी। हम इसी तरह महंगी सब्जियां खरीदकर अपना विरोध जता रहे हैं। इस महंगाई के लिए मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार को दोषी ठहराया। मरकाम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए। इसलिए सब्जियों के दाम बढ़ गए। पहले 10 रुपए की भाजी पूरा परिवार खाता था अब 20 रुपए में दो जोड़ी मिल रही है
बिलासपुर में कांग्रेसियों ने सब्जी बाजार पहुंचकर सेल्फी लिया। इस दौरान व्यापारियों ने बारिश में फसलों के नुकसान होने के कारण सब्जी की कीमतें बढ़ने की बात कही। वहीं, कांग्रेस नेता महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहे।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सब्जी की महंगाई को लेकर व्यंग्यात्मक विरोध का तरीका अपनाया। इस दौरान सुबह से कांग्रेसी अलग-अलग बाजार में पहुंचकर टमाटर सहित अन्य सब्जियां खरीद कर सेल्फी लेंगे। इस आयोजन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाजार सहित अन्य सब्जी मार्केट पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी व महापौर रामशरण यादव सहित अन्य पदाधिकारी व नेता व्यापारियों से चर्चा कर रहे थे।
चर्चा के दौरान सब्जी महंगी होने के लिए व्यापारी बारिश में फसलों को नुकसान होने सब्जियों के सड़ने के कारण उत्पादन कम होने की बात कही। वहीं, कांग्रेस नेता महंगाई के लिए पेट्रोल-डीजल के महंगी कीमत को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहे। जब पेट्रोल-डीजल की महंगाई की बात आई, तब व्यापारियों ने भी ट्रांसपोर्टिंग चार्ज बढ़ने के कारण सब्जी की कीमत में बढ़ोतरी होने की बात कहने लगे। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव, ऋषि पाण्डेय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, बाटू सिह सहित कांग्रेसी नेता मौजूद रहें।