
फ्लाई ऐश से लदे ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
रायगढ़। फ्लाई ऐश से लदे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक की पिटाई कर दी और सड़क पर चक्का जाम कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 बजे फ्लाई ऐश से भरा ट्रेलर घरघोड़ा से धरमजयगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रेलर कुडुमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क पर लगाया जाम
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर जुटी भीड़ ने ट्रेलर चालक को वाहन से उतारकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।