खत्म हो गया है आपका मोबाइल डेटा! इस तरह कहीं भी कनेक्ट करें Free वाईफाई

नई दिल्ली. आज के समय में हमारा लगभग हर काम इंटरनेट के सहारे पूरा होता है. ऐसे में, सभी के स्मार्टफोन में मोबाइल डेटा की सुविधा होती है जिससे हम इंटरनेट का फायदा उठा पाते हैं, लेकिन आमतौर पर, सभी के पास सीमित मोबाइल डेटा होता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप कहीं भी Free WiFi से अपने फोन को कनेक्ट कर पाएंगे और इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे..

Facebook से ऐसे मिलेगा फ्री वाईफाई 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स फेसबुक फ्री वाईफाई यानी ऑफर करता है. आपको इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और उसके बाद बिना किसी परेशानी के मुफ्त इंटरनेट आप तक पहुंच जाएगा. फेसबुक पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट(Public WiFi Hotspot) की डिटेल्स प्रदान करता है, जिसके जरिए आप मुफ्त इंटरनेट पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको किसी दूसरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Facebook के जरिए फ्री इंटरनेट पाने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर फेसबुक का आधिकारिक ऐप खोलें, यहां आपको सबसे ऊपर, दाईं ओर दिए मेनू पर क्लिक करें और फिर ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ के ऑप्शन में जाएं. यहां आपको ‘फाइंड वाईफाई’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको फेसबुक आसपास मौजूद पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट्स की जानकारी प्रदान करेगा.

यहां आपको जगह का नाम और मैप दोनों प्रकार से जानकारी मिलेंगी. अगर आपको हॉटस्पॉट नजर नहीं आ रहा है तो आप ‘सर्च अगेन’ पर क्लिक कर सकते हैं. उसके बाद ‘सी मोर’ पर क्लिक करके ऑप्शन्स को ढूंढ सकते हैं. यहां आपको पेड और फ्री, दोनों प्रकार के हॉटस्पॉट के ऑप्शन मिल जाएंगे.

इस तरह, आप कहीं भी बैठकर, अपने फेसबुक ऐप के जरिए फ्री वाईफाई की सुविधा उठा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button