
रायगढ़ /घरघोड़ा, आपकी आवाज सीजी : रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के गृहग्राम छर्राटांगर स्थित धान मंडी में रविवार को बड़ा हादसा टल गया, जब स्टोर में रखे बारदाने की ढेरी में अचानक आग लग गई। धान खरीदी शुरू होने से पहले ही हुए इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छर्राटांगर सहकारी समिति के स्टोर में करीब 40 हजार खाली बोरे रखे गए थे। इनमें से लगभग 3500 से 4000 बोरे आग की चपेट में आने का अनुमान है। धुआं उठते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना समिति और प्रशासनिक अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। वहीं, पूंजीपथरा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्टोर का निरीक्षण किया और आग लगने की वजह की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासनिक टीम अब आग के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है, जबकि समिति द्वारा नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है। वही जबाब देहि अधिकारी एवं किसकी लपरवाही से आग लगी उसकी भी जांच की जा रही है ताकि वास्तविक वजह का पता चले














