पत्नी की हत्या कर शव जलाया, सबूत मिटाने की कोशिश; आरोपी गिरफ्तार

चार अन्य आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

रायगढ़, 24 फरवरी। कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में 21 फरवरी को एक जला हुआ अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह शव जयमति विश्वकर्मा उर्फ देवमति लोहार (45) का था, जिसे उसके पति अमृत केरकेट्टा ने चरित्र संदेह के चलते पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, आरोपी ने गांव के चार अन्य लोगों की मदद से शव को अपने खेत में ले जाकर जलाने की कोशिश की ताकि सबूत नष्ट हो जाएं। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृत केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव जलाने में मदद करने वाले चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

गांव के चैन सिंह राठिया (23) ने पुलिस को सूचना दी कि 20 फरवरी की सुबह जब वह शौच के लिए खेत की ओर गया तो पैरावट के बीच जला हुआ शव देखा। शव के कुछ हिस्से पूरी तरह नहीं जले थे, जिससे यह अंदेशा हुआ कि यह किसी महिला का शव हो सकता है। इसी दौरान गांव का अमृत केरकेट्टा अपनी पत्नी को खोजता दिखा, जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू की।

पति ने किया हत्या का कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में आरोपी अमृत केरकेट्टा (65) ने स्वीकार किया कि 20 फरवरी की रात उसका अपनी दूसरी पत्नी देवमति से विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने हाथ-मुक्कों और डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए उसने शव को खेत में ले जाकर छह-सात ट्रैक्टर पैरावट डालकर आग लगा दी ताकि सबूत नष्ट हो जाएं। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त डंडा जब्त कर लिया है।

आरोपी जेल में, फरार साथियों की तलाश जारी

थाना कापू में इस मामले में अपराध क्रमांक 42/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 238 में मामला दर्ज किया गया है। चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने पर धारा 3(5) BNS भी जोड़ी गई है। मुख्य आरोपी अमृत केरकेट्टा को पुलिस ने रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम ने किया मामले का खुलासा

इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में किया गया। जांच टीम का नेतृत्व कापू थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने किया, जिनकी टीम ने तत्परता से जांच कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button