
बिहार। जिले के बोचहां इलाके में शनिवार की सुबह स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर बोचहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें कि यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां इलाके में हुई है। आज सुबह एक स्लीपर बस अचानक से पलट गई। वहीं बस में बैठे करीब एक दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बस को दुर्घटनाग्रस्त होते देखकर आस-पास कई लोगों की भीड़ लग गई।
बताया गया कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस ने फौरन मौके पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा, जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।












