गुमटी में अचानक लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे, पास खड़ी दोपहिया वाहन जलाकर खाक
रायगढ़ । शहर के ढिमरापुर इलाके में एक गुमटी में सिलेंडर लीकेज होने से अचानक आग लग गई। आग की वजह से वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी भी आग की चपेट में झुलस गए। इतना ही नहीं पास खड़ी बाइक और स्कूटी में भी आग लग गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
कैसे लगी दुकान में भीषण आग
बताया जा रहा है कि ढिमरापुर इलाके में जय समोसा कॉर्नर नाम की एक छोटी सी दुकान है। दुकान में रोज की तरह मिस्त्री काम कर रहे थे इसी दौरान अचानक सिलेंडर लीकेज हो गया जिसकी वजह से तेज लपट निकली। अचानक आग की चपेट में मिस्त्री सहित दो कर्मचारी आ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। दमकल को भी बुलाया गया। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।