देश विदेश की

इस शहर की खुदाई में मिली ‘शेषशायी विष्णु’ की विशाल मूर्ति, देखकर सभी कोई हैरान

Huge statue of ‘Seshasayi Vishnu’ found in Sindkhed Raja town : महाराष्ट्र के सिंदखेड राजा शहर में ‘शेषशायी विष्णु’ की विशाल मूर्ति मिली : एएसआई

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र)। Huge statue of ‘Seshasayi Vishnu’ found in Sindkhed Raja town महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा शहर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा करायी गयी खुदाई के दौरान ‘शेषशायी विष्णु’ की एक विशाल मूर्ति मिली है।

नागपुर क्षेत्र के अधीक्षण पुरातत्वविद अरुण मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह मूर्ति 2.25 मीटर की गहरायी में मिली, जब विशेषज्ञों के एक दल ने लखुजी जाधवराव की छतरी के संरक्षण कार्य के दौरान कुछ पत्थर देखा तथा फिर और खुदाई करने के बाद मंदिर की नींव तक पहुंचे।

मलिक ने बताया, ‘‘सभा मंडप मिलने के बाद हमने और खुदाई करने का फैसला किया और इस दौरान हमें देवी लक्ष्मी की एक मूर्ति मिली। बाद में, इसमें से शेषशायी विष्णु की विशाल मूर्ति मिली। यह 1.70 मीटर लंबी और एक मीटर ऊंची है। मूर्ति के आधार की चौड़ाई संभवत: 30 सेंटीमीटर है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button