छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार पर केंद्र–राज्य की बड़ी बैठक, कई परियोजनाओं पर तेज़ी लाने के निर्देश

नई दिल्ली में हुई अहम मुलाकात

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री bold CM Vishnudev Sai ने केंद्रीय रेल मंत्री bold Ashwini Vaishnaw से सौजन्य मुलाक़ात कर छत्तीसगढ़ में bold rail seva vistar Chhattisgarh से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत संवाद किया। बैठक में रेलवे सुविधाओं के विस्तार, नई परियोजनाओं की प्रगति और प्रगतिरत कार्यों की गति को लेकर सार्थक चर्चा हुई।


स्वीकृत परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने पर जोर

मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि राज्य में स्वीकृत सभी रेल परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए, ताकि प्रदेश के नागरिकों, उद्योगों और व्यापारिक वर्ग को बेहतर bold rail connectivity का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समय पर पूरा होने से लॉजिस्टिक्स लागत कम होगी और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।


रेल मंत्री ने दी भरोसेमंद प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री bold Ashwini Vaishnaw ने बैठक में कहा कि रेलवे मंत्रालय छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नए bold naye rail projects और चल रही परियोजनाओं की निगरानी तेज़ की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह आश्वासन प्रदेश में bold rail seva vistar Chhattisgarh को और गति देने वाला माना जा रहा है।


वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार भी मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने राज्य में रेलवे सहयोग से जुड़े विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक विषयों पर प्रस्तुति दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button