नगर पंचायत लैलूंगा में डीएमएफ मद से शासकीय कन्या हाई स्कूल का बनेगा नवीन भवन

कलेक्टर ने 77.32 लाख रुपए की दी प्रशासकीय स्वीकृति

रायगढ़ । नगर पंचायत लैलूंगा में शासकीय कन्या हाई स्कूल के लिए नवीन भवन निर्माण को कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से 77 लाख 32 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से विद्यालय की अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी तथा छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि नवीन भवन के निर्माण से वर्तमान में संचालित विद्यालय को पर्याप्त स्थान एवं सुविधाएं मिलेंगी। भवन में अतिरिक्त कक्षों के साथ विज्ञान प्रयोगशाला सहित आवश्यक शैक्षणिक व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी, जिससे छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ प्रयोगात्मक शिक्षा का भी अवसर मिलेगा। इससे विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा और छात्राओं की उपस्थिति एवं निरंतरता में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

नवीन भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों एवं समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि छात्राओं को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरुप जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जा रही है।

खनन प्रभावित क्षेत्रों में नियमों के अनुरूप राशि स्वीकृत कर अधोसंरचना विकास के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। इन प्रयासों से जहां क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है, वहीं आम नागरिकों विशेषकर विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button