
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करोड़ों रुपये के शेयर घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक उद्योगपति और उसके दो बेटों ने मिलकर कंपनी के 4.50 करोड़ रुपये के शेयरों को फर्जी हस्ताक्षर और गिफ्ट डीड के माध्यम से अपने नाम करा लिया। इस मामले में उद्योगपति के ही सगे भाई ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। सूरजपुर निवासी अजय अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके भाई हरबिलास अग्रवाल, तथा उनके दोनों बेटे प्रणव अग्रवाल और आयुष अग्रवाल ने मिलकर श्री बांके बिहारी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयरों में हेराफेरी की।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपितों ने फर्जी गिफ्ट डीड तैयार कर कंपनी की हिस्सेदारी वाले 4.50 करोड़ के शेयर अपने नाम ट्रांसफर करा लिए। अजय अग्रवाल को इस धोखाधड़ी की जानकारी तब हुई जब उन्होंने कंपनी के दस्तावेजों और शेयर रजिस्टर की जांच की।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत अपराध दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी के दस्तावेज, रजिस्टर और शेयर ट्रांसफर रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं। साथ ही, पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।












