
रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक सड़क जाम रखा, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम देलारी निवासी सुशील यादव (पेशा – बिजली मिस्त्री) शुक्रवार सुबह काम के सिलसिले में सरायपाली गया था। दोपहर करीब 3 बजे काम खत्म कर वह वापस लौट रहा था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गई, जिसके चलते वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान फ्लाई ऐश परिवहन कर रहा डंपर चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सुशील को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी देर रात तक अपनी मांग पर अड़े रहे।
इधर, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को उचित सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।












