सीएसपी कार्यालय के गेट में घुसा ट्रक, कई लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी
घायल छात्रा को गंभीर हालत में कराया गया भर्ती
भिलाई पावर हाउस में एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे लगी गुमटी, कार और कई लोगों को टक्कर मारते हुए सीधे सीएसपी कार्यालय के मेन गेट में जा घुसा। इसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब उन्हें सूचना मिली की एक टाटा 407 ट्रक सीएसपी कार्यालय के मेन गेट को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया है। वो तुरंत अपनी विभागीय बैठक को छोड़कर आए। उन्होंने देखा कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। उसने सड़क किनारे लगी गुमटी और कार को टक्कर मारा फिर आईटीआई में पढ़ने वाली बच्चियों को टक्कर मारते हुए यहां घुसा है।
घायल छात्रा का उपचार करते हुए
इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। इसमें तीन लड़किया पावर हाउस आईटीआई में पढ़ने वाली और एक फेरी वाला लड़का है। घायल लड़कियों की पहचान डिम्पल साहू (19 साल), गरिमा धृतलारे (17 साल) और मरोदा निवासी नीतू ढाले (19 साल) के रूप में हुई है। वहीं घायल फेरीवाले की पहचान लकी नाम से हुई है। सभी का इलाज जारी है।
घायल छात्रा को वार्ड में शिफ्ट करते हुए
ट्रक ड्राइवर ने बनाया मिर्गी आने का बहाना
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पी शंकर निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया था। इसके चलते ऐसा हुआ है। ट्रक मालिक लालमन पाल को पुलिस ने बुलाया है। वो आईटीआई के पीछे खुर्सीपार का रहने वाला है।
सीएसपी पाटिल का कहना है कि वो ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराएंगे। यदि मिर्गी वाली बात नहीं आई और यह आया कि ड्राइवर ने कोई नशीली चीज का सेवन किया है तो ड्राइवर के खिलाफ सख्त धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटना करने वाले ट्रक को क्रेन से हटाते हुए
लड़की ने कहा अचानक ट्रक आया और कुचलता चला गया
प्रत्यक्षदर्शी मुस्कान देवान ने बताया कि वो आईटीआई पावर हाउस में पढ़ती है। दोपहर को वो अपनी सहेली डिंपल, नीतू और गरिमा सहित अन्य लड़कियों के साथ नंदिनी रोड की तरफ जा रही थी। अचानक तेज रफ्तार में ट्रक आया और उसकी सहेलियों को टक्कर मारता हुआ आगे घुस गया। इसमें डिंपल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिल दहला देने वाला था नाजारा
प्रत्यक्षदर्शी आनंद दुबे ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ वो वहीं खड़े थे। एक ट्रक तेज रफ्तार में आया। उसने आगे खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारा। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन ट्रक सड़क किनारे लगी गुमटी और गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सीएसपी कार्यालय के मेन गेट में जा घुसा।