
तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत
तमनार ब्लॉक में सड़क हादसा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम
तमनार। धौराभांठा और खुरुषलेंगा के बीच एक बार फिर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 28 फरवरी की रात लगभग 11 बजे की है, जब तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
रात को ड्यूटी से लौट रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, बिजना निवासी अजय बिसी (25 वर्ष), पिता संतोष बिसी, मानसिंह कंपनी में कार्यरत था। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह रात 10 बजे कंपनी से अपने घर लौट रहा था। वह अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG-13 G-1720) पर सवार होकर धौराभांठा से होते हुए खुरुषलेंगा के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रेलर फरार, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
घटना की सूचना राहगीरों ने तत्काल युवक के परिवार और पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। फरार ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।