Aadhaar Card में लगी Photo बदलने का ये है सबसे सिंपल Online तरीका, ऐसे लगाएं अपनी फेवरेट फोटो

आधार कार्ड (Aadhaar Card) होने कितना जरूरी है ये तो आप अब तक जान गए होंगे। पीएम किसान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, एलपीजी सब्सिडी, राशन कार्ड, आदि जैसी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है साथ ही उसमें मौजूद सभी जानकारी का सही भी जरूरी है। डिटेल्स ही नहीं अब आधार में फोटो भी सही होना जरूरी है आधार कार्ड धारक की तस्वीर की सही क्रॉपिंग और सेटिंग करना भी महत्वपूर्ण है।

यदि कोई आधार कार्ड धारक आधार कार्ड की फोटो से खुश नहीं है, तो वह उससे जुड़ा ये जरूरी काम ऑनलाइन कर सकता है। आप सीधे एक लिंक पर जा कर एक फॉर्म डाउनलोड कर फोटो बदलाव सकते हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन फोटो बदलवाने का प्रोसेस:

Aadhaar card में ऑनलाइन फोटो कैसे बदलें
1] सीधे इस लिंक पर जाएं – uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf

2] आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।

3] आवश्यक डिटेल्स भरें और निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद इसे आधार एनरोलमेंट सेंटर में जमा करें।

4] आधार नामांकन केंद्र में बैठा कार्यकारी आपकी जानकारी को प्रमाणित करेगा और आपकी नई तस्वीर लेगा।

5] अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) के साथ अपनी आई एकनॉलेज स्लिप को संभाल कर रख लें।

यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर आपके आधार कार्ड अपडेट को शो होने में 90 दिनों तक का समय लगता है। आप आधार नामांकन केंद्र के कार्यकारी द्वारा दिए गए यूआरएन का उपयोग करके अपने आधार कार्ड अपडेट की स्थिति ऑनलाइन चेक सकते हैं। बता दें कि आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आपको ₹100 प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। इस शुल्क के भुगतान के बाद ही आपकी फोटो बदल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button