दिसंबर से बदल सकता है आधार कार्ड का स्वरूप, UIDAI बना रहा बड़ा बदलाव का खाका

आधार कार्ड से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी के दुरुपयोग को रोकने के लिए UIDAI बड़े बदलाव की तैयारी में है। दिसंबर में होने वाली बैठक में ऐसा फैसला लिया जा सकता है, जिसके बाद नया आधार कार्ड केवल फोटो और QR कोड के साथ जारी किया जाएगा। इस नए प्रारूप में कार्ड पर नाम, पता और 12 अंकों का आधार नंबर प्रदर्शित नहीं होगा।

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के अनुसार, हाल के दिनों में आधार कार्ड की जानकारी का दुरुपयोग बढ़ा है। कई जगह—जैसे होटल, गेस्ट हाउस, सोसायटी, इवेंट, सिम कार्ड लेने के दौरान—लोग आधार कार्ड की कॉपी लेकर डाटा स्टोर कर लेते हैं, जिससे संवेदनशील जानकारी के गलत हाथों में जाने का खतरा बढ़ जाता है।

इसी जोखिम को कम करने के लिए UIDAI नया फॉर्मेट लाने जा रहा है। अब कार्ड पर दिखाई देने वाला QR कोड सुरक्षित तरीके से एन्क्रिप्टेड होगा, जिसमें आधारधारक की सारी जानकारी छिपी रहेगी और सिर्फ स्कैनिंग के जरिए ही सत्यापन संभव होगा।

नए कार्ड जारी करने के साथ ही UIDAI एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगा, जिसमें QR कोड स्कैनिंग और फेशियल रिकॉग्निशन जैसी उन्नत सुविधाएँ होंगी। UIDAI का कहना है कि लोगों की प्राइवसी और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और दिसंबर 2025 की बैठक में इस बदलाव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

नए नियम लागू होने के बाद व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और भी मजबूत हो जाएगी और आधार कार्ड के दुरुपयोग की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button