
अशोक सारथी आपकी आवाज तमनार ।
जिले के विकासखंड तमनार में शासन का मुआवजा योजना का लाभ लगता है विश्वकर्मा भगवान तक नहीं पहुंचा इस कारण पवन देव के मदद से रातो रात तैयार हो रहे बड़े-बड़े मकान निर्माणाधीन शेड को आंधी तूफान में उड़ गया है । या फिर यूं कहें कि स्थानीय शासन का मुआवजा पवन देव तक नहीं पहुंचा इसी कारण कल दिनांक 15 मई को रविवार के दिन अचानक शाम को आए आंधी तूफान और तेज बारिश से जितने भी निर्माणाधीन मकान का शेड उड़ गए
आपको बता दें कि जब से उद्योगों के आने की आहट से बनाए जा रहे तीन टप्पर के सेड निर्माण पर पवन देव नाराज होकर कई सेड को उड़ा दिए है बता दे की तमनार औद्योगिक क्षेत्र में मुआवजे के लिए बनाए जा रहे कंस्ट्रक्सन तीन टप्पर के शेड निर्माण का काम हो रहा है इस मुआवजे के खेल पर बीते दिन हुए आंधी तूफान से कई सैड नष्ट हो चुके हैं अब इन मुआवजे के खेल वालों पर क्या बीतेगी यह तो पवन दे और कंपनी वाले ही बता पाएंगे हाँ पर इतना है कि सुदर्शन चक्र बने तीन टप्पर से कोई जनहानि नही हुई है