
घरघोडा – घरघोडा नगर पंचायत में पार्षद निधि का मामला विधानसभा में गुजने के बाद पूरे विभाग में हड़कम्प मच रखा है दिये गये जवाब में विभाग ने स्वीकार किया है नगर पंचायत घरघोड़ा में शासन से निर्धारित विन्दुओ में क्रय नही किया गया है उसके पश्चात भी वर्तमान सीएमओ अनिल सोनवानी व स्थापना लिपिक के द्वारा नियमो को ताक में रख कर पुनः भस्टाचार का कृतिमान रच रहे है मरम्मत संधारण मद में भी शासन ने दिशा निर्देश जारी किया है वावजूद उसके नगर पालिका अधिकारी व स्थापन शाखा लिपिक व किस दबाव में आ कर नियमो को ताक में रख कर फर्जी रूप से खरीदी की जा रही है शासन द्वारा मरम्मत संधारण मद से ब्यय करने के स्पष्ठ नियम जारी किये गये है परंतु दुर्भाग्य जनक स्थिति है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी आखिर इस विषय मे गम्भीर क्यो नही है। देखना होगा कि घरघोड़ा नगर पंचायत में बह रही भस्टाचार की इस गंगा पर उच्च अधिकारी डुबकी लगाते है या सख्ती से जांच करते हुये दोषियो पर कड़ी कार्यवाही करते है।