Aaj ka Rashifal 13 June: इन 3 राशियों के जातक बहुत बचकर पार करें समय, जानें ज्योतिषाचार्य से राशिफल

ग्रहों की स्थिति-शुक्र और राहु मेष राशि में हैं। सूर्य और बुध वृषभ राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा नीच का होकर वृश्चिक राशि में हैं। शनि स्‍वग्रही होकर कुंभ राशि में हैं। मंगल मित्रक्षेत्री और गुरु स्‍वग्रही हतोकर मीन राशि में हैं।

राशिफल-
मेष-
चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। व्‍यवसायिक सफलता का योग है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। ओवरऑल आपका अच्‍छा समय है। भावुकता पर नियंत्रण रखें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु  का दान करें।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। हर दृष्टिकोण से सुखद और ऊर्जादायक समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

तुला-कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। अत्‍यधिक बोलने से बचें। पूंजी निवेश अभी न करें तो बेहतर है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार शुभ है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

धनु-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्थ्‍य अच्‍छा है लेकिन सिरदर्द और नेत्रपीड़ा हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। अच्‍छा समय है लेकिन चिंताकारी समय है। बजरंग बली की अराधना करें। बजरंग बाण का पाठ करें। शुभ होगा।

मकर-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अत्‍यधिक शुभ है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button