
Aaj Ka Rashifal, June 18: कैसा रहेगा आज आपका दिन? क्या कहते हैं सितारे? जानिए
मेष
आजीविका में कोई बदलाव न करें.
अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.
मित्र से रुका हुआ धन मिलेगा.
शुभ रंग: लाल
वृष
अपने रिश्तेदारों का साथ मिलेगा.
रुके हुए कार्य पूरे नहीं होंगे.
समय का सदुपयोग करें.
शुभ रंग: हरा
मिथुन
संतान की बात को समझने का प्रयास करें.
करियर में सफलता का योग है.
रिश्तों में तनातनी हो सकती है.
शुभ रंग: जामुनी
कर्क
प्रेम संबंधों में सहज रहें.
प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ की संभावना है.
अपना सामान ध्यान से रखें.
शुभ रंग: पीला
सिंह
अपनी वाणी से कार्य सिद्ध करेंगे.
दोपहर बाद समय आपके अनुकूल है.
शेयर बाजार में निवेश न करें.
शुभ रंग: सुनहरी
कन्या
आज धन किसी को उधार ना दें.
विदेश यात्रा का योग टल सकता है.
रात्रि में देर तक ना जागें.
शुभ रंग: नीला
तुला
दोपहर बाद तनाव हो सकता है.
कार्यों को समय पर करें.
विवाह की परेशानी खत्म होगी.
शुभ रंग: लाल
वृश्चिक
नुकसान होने से बचेंगे.
अपने वाहन की रख रखाव पर ध्यान दें.
दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
शुभ रंग: सुनहरी
धनु
शारीरिक समस्या खत्म होगी.
अपने पिता का सम्मान करें.
शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
शुभ: रंग केसरिया
मकर
रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
आज दिन खुशियों भरा रहेगा.
बड़ी बहन का आशीर्वाद मिलेगा.
शुभ रंग: जामुनी
कुम्भ
सारा दिन काम में व्यस्त रहेंगे.
वाहन में खराबी आ सकती हैं.
अपने ऑफिस समय से पहुंचे.
शुभ: रंग सफेद
मीन
अपने वाहन का सपना पूरा होगा.
लापरवाही बिल्कुल न करें.
रिश्तों में मधुरता आएगी.
शुभ रंग: लाल