
ABVP के 73वां स्थापना दिवस बगीचा के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर मनाया
जशपुर. बगीचा.

आज ही के दिन सन् 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नींव रखी गई थी , जिसे पुरे भारतवर्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े विद्यार्थी व कार्यकर्ता स्थापना दिवस के रुप में मनाते हैं ।
ईसी तारतम्य में आज 09/07/021को बगीचा विकासखंड के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में बैठक कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में क्षेत्र के नवीन विद्यार्थियों को ABVP मे सम्मिलित कर परिषद के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक सम्पन्न होने के पश्चात् विद्यार्थियों व संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को यादगार बनाने के ध्येय से सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण की गई ।
बैठक व वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री सशांक पान्डेय , जिला कार्यकारिणी सदस्य गगन यादव , अमन गुप्ता ,अभय सिदाम , पंकज यादव , दिव्या वनवासी , आरती गुप्ता , रेशम परवीन , यामिनी यादव , पल्लवी , अंकिता विश्वास , शिमला बाई आदि शामिल रहे ।