
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड-सीजीएमएससी घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें समवन्यक की भूमिका निभाने वाले प्रिंस जैन, पंचकुला के अभिषेक कौशल और शारदा इंडस्ट्रीज के प्रोप्राईटर राकेश जैन शामिल हैं।
बताया गया है कि प्रिंस जैन आरोपी शशांक चोपड़ा के रिश्तेदार हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आज रायपुर विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें सत्ताईस जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।



