
वार्ड नंबर 14 पंप हाउस पानी टंकी मैदान पार्ट 2 का भी विशाल जन सैलाब के साथ हुआ रावण दहन,पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ति ही रहे मुख्य अतिथि…
कोरबा छत्तीसगढ़ – ज्ञात हो कि पंप हाउस के क्षेत्रफल से वार्ड क्रमांक 13 पंद्रह ब्लॉक का जुड़ा हुआ होने के कारण दोनों समिति का आपसी सामजस्य बनाकर पार्ट -1 मैगजीन भाटा का पहले और पार्ट-2 में पानी टंकी का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है! इसी क्रम में
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंप हाउस पानी टंकी मैदान में भी विशाल जन सैलाब के उपस्थिति में मुख्य अतिथि एस मूर्ति ने रावण दहन किया!
यहां कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रहास यादव रहे विशिष्ट अतिथि रमेश गुप्ता (लल्लू), जितेंद्र डडसेना, गांधी दास, संजय दुबे, रामहरि प्रजापति, हरीश राव, और रवि पांडे रहे, मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात अतिथियों के द्वारा आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुज यादव,उपाध्यक्ष श्रीसंत यादव, मनोज आदित्य, कोषाध्यक्ष रोशन यादव, के इस विशाल कार्यक्रम से प्रभावित होकर अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेट की!
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल यादव,सचिन तिवारी,रामकिशन यादव, केशव यादव,के अलावा हर्ष तिवारी रूद्र विश्वकर्मा,पवन कुमार, ईश्वर मांझी, बंटी यादव कान्हा यादव,विशाल दास और राज यादव का भी सराहनीय योगदान रहा।