14 साल बाद भी वन अधिकार पत्र नही देने का आरोप
रायगढ़. वन अधिकार पत्र कर मांग क८ो लेकर तमनार थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणो ने कलेक्टेÑड का धेराव करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणो ने सरकार पर 14 साल बीत जाने के बाद भी वन अधिकार पत्र नही देने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि हॉल ही में जिला प्रशासन ने धर्मजयगढ़ एवं रायगढ़ वन मंडल के कई ग्रामीण इलाको में वन अधिकार पत्र आबंटन करने का हवाला दिया था और पटटा वितरित भी कर रहे है परंतु सूदूर अदिवासी अंचलो में अदिवासीयो को वन अधिकार पत्र नही मिलने को लेकर समय समय पर आवाज उठती ही रही है जिसका यह खुला उदाहरण है कि कल ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट धेरने क८ो मजबूर हो गये और जिला प्रशासन पर पक्षपात क८ा आरोप भी लगा रहे थे. गामीणो ने ज्ञापन में बताया कि वन अधिकार मान्यता कानून को लागू हुए 14 साल बीत चूके है. परंतु रायगढ़ जिले की वन भूमि पर काबिज हो कर अपनी जीवर्कोपार्जन करने वाले तमनार ब्लाक के मिलूपारा,सकता,खर्रा हिझर,पेलमा सहित कई ऐेसे गांव है जो शासन प्रशासन को आवेदन दिये है. जिन्हे वन अधिकार पत्र नही मिल पाया है. यही नही इस भूमि पर वर्षो से काबिज होकर अपनी जीवर्कोपार्जन कर रहे है उनकी जमीनो पर कम्पनी का लीज क्षेत्र होने और कब्जा नही पाये जाने का हवाला देकर खेतो में मिटटी पटाई कर दिया जा रहा है जिसे रोकने क८ी मांग को लेकर ग्रामीणो ने ज्ञापन सौंपा है.