
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के मितानी को पर्याप्त मात्रा में कोरोना दवाई कीट उपलब्ध कराने के दिए सख्त निर्देश….. कोरोना पाज़िटिव मरीज के साथ परिवार के सभी सदस्यों तक पहुंचाई जाएगी दवाई
ड्रग इंस्पेक्टर को पर्याप्त संख्या में आक्सीजन सिलेंडर भराकर रखने के निर्देश….. राजाआम के सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा गया है।
जशपुर 23 अप्रैल 2020- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज सभी एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के बीएमवो और महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ की समीक्षा बैठक ली । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए सभी गांव के मितानी के पास कोराना दवाई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही जिन ग्राम पंचायत में प्रायमरी कान्टैक्ट में आए लोगों के सभी परिवार के सदस्य और होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के सभी सदस्यों को किट प्राथमिक से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी सभी मितानी के पास अतिरिक्त कोरोना दवाई की किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने अपने ब्लाक में लोगों को दवाई वितरण करवाने के लिए कहा गया है । साथ ही बच्चों को भी निर्धारित मात्रा मात्रा में दवाई देने के निर्देश दिए । उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए की होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को स्वयं फोन के माध्यम से सम्पर्क करें मरीजों का हाल चाल जाने ।दवाई की उपलब्धता की भी जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 2000 लोग होम आइसोलेशन में इनकी नियमित निगरानी करते रहे ।साथ ही आर्थिक रूप से निर्धन परिवार जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं । उन्हें आक्सीजन मीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने ब्लाक में आक्सी मीटर की कितनी आवश्यक है ।उसका मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं । आनलाइन से जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी सभी एसडीएम विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ उपस्थित थे । उन्होंने एसडीएम पत्थलगांव को कोतबा में कोविड केयर सेंटर में अतिरिक्त बनाकर बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शादी समारोह में 10 से अधिक व्यक्तियों पाए जाते हैं । और बिना अनुमति के शादी समारोह आयोजित करने पर अधिक जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं । और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है । और शादी समारोह कार्यक्रम में नियमित निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्थलगांव एसडीएम को राजाआमा के सरपंच को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वहां के सरपंच द्वारा कोराना संक्रमण की सुरक्षा के मापदंड का पालन नहीं किया गया । साथ ही शादी समारोह की में शासन के नियमों का उल्लघंन किया गया है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को लाकडाउन अवधि 26 अप्रैल तक ही होम डिलीवरी घरेलू राशन ग्राहकों पहुंचाने की छूट दी गई है । उन्होंने बीएमवो को जीवन दीप समिति को दी गई राशि का उपयोग करने के लिए कहा गया है।साथ ही जिले के ड्रग इंस्पेक्टर से आक्सीजन सिलेंडर रैमडे शिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में भरे हुए आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ।