अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
विशेष जांच अभियान में संदिग्धों की जांच के साथ एक ही दिन 624 बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही…..
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान में आज संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, होटल, ढाबा, बैंक आदि की चेकिंग के दौरान ही बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों पर सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई । आज हुई कार्यवाही में एक ही दिन 624 व्यक्तियों पर अलग-अलग चौक चौराहों पर पुलिस टीमों द्वारा जुर्माना किया गया है जो अब तक की कार्यवाही में एक दिन में हुए कार्यवाही में सबसे अधिक है । प्रशासन के निर्देशानुसार अभी भी सार्वजनिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, उद्योगों, कार्यालय में मास्क लगाकर अपने कार्य संपादित करने का आदेश है जिसकी अवहेलना करने पर यह कार्यवाही जिला पुलिस द्वारा की गई है जो आगे भी जारी रहेगी ।