
अदाणी फाउंडेशन ने ग्राम सुपा में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 200 से अधिक महिलाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
➡️ महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दी प्रेरणा
➡️ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र
➡️ ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर दिया गया जोर
रायगढ़, 10 मार्च 2025: अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पावर लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा ग्राम सुपा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना था।
महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुतियां और प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने नृत्य, कविता, गीत और नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेश प्रस्तुत किए, जो नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और समानता के महत्व को उजागर करते हैं। इन प्रस्तुतियों ने न केवल महिलाओं को प्रेरित किया बल्कि उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भी प्रभावित किया।
इस मौके पर छाया इस्वर (बीपीएम, एनआरएलएम, पुसौर), सतरूपा चौहान (बीडीसी, सुपा), सरपंच रेवती सिदार, पुष्पांजलि दास (हाई स्कूल बड़े भंडार), अंजलि सिदार (सरपंच, सुपा), सोनम बंजार (पीआरपी), पूर्व सरपंच चंद्रिका रात्रे, क्लस्टर अध्यक्ष सीमा गुप्ता, ब्लॉक सचिव गीता साव, अर्चना प्रधान (एफएलसीआरपी), कोषाध्यक्ष सुनीता नायक, सविना खान (शिक्षिका, बड़े भंडार), निधि सेन (प्रोजेक्ट ऑफिसर, अदाणी फाउंडेशन), सोमप्रभा गोस्वामी (कम्युनिटी मोबिलाइजर, अदाणी फाउंडेशन) सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों ने बटोरी सराहना
इस आयोजन की एक खास विशेषता थी स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का प्रदर्शनी एवं विक्रय स्टॉल। इसमें बड़ी, पापड़, हर्बल गुलाल, टेराकोटा उत्पाद और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुएं उपलब्ध थीं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था।
अतिथियों ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश
कार्यक्रम में उपस्थित छाया इस्वर (बीपीएम, एनआरएलएम, पुसौर) ने कहा,
“महिला सशक्तिकरण के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। हमें महिलाओं को अधिक अवसर देकर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना होगा।”
कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाली महिलाओं को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने महिलाओं को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का मंच दिया, जिससे उनका आत्मविश्वास और हौसला और अधिक मजबूत हुआ।
अदाणी फाउंडेशन का सतत प्रयास
अदाणी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के लिए सतत प्रयासरत है। ऐसे आयोजन न केवल महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की राह को सशक्त करते हैं, बल्कि पूरे समुदाय को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।