छत्तीसगढ़
अडाणी फाऊण्डेशन द्वारा कुंजेमुरा में सीसी रोड का भूमि पूजन…
अशोक सारथी@ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुंजेमुरा में अडाणी फाऊण्डेशन द्वारा सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया।
अडाणी फाऊण्डेशन अपने सामाजिक उत्तदायित्व को निर्वहन करते हुए गांव में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही है जैसे की शिक्षा,स्वास्थ्य, अधोसंरचना, पेयजल आपूर्ति, इसी कड़ी में ग्राम कुंजेमुरा में सीसी रोड का भूमि पूजन कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार एवं विशिष्ट अतिथि कुंजेमुरा सरपंच जयपाल भगत,बिहारी लाल पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तमनार, जगमोहन निषाद, राजेश पटेल व अडानी के चीफ ऑफ क. मुकेश कुमार व सीएसआर की टीम उपस्थित थे।