खेल
टूटा अफगानिस्तान का सपना टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची साऊथ अफ्रीका 9 विकेट से दी मात
त्रिनिदाद : यहाँ के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली हैं। कम स्कोर वाले इस मैच में साउथ अफ्रीका ने महज ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह अफगानिस्तान के विश्व कप जीतने का सपना टूट गया।
इस पहले अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने महज 59 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और प्रोटियाज गेंदबाजों के सामें पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन 10 रन ओमरजई ने बनाएं। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।