बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई ‘धुरंधर’, फैंस को था लंबे समय से इंतजार


रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म की डिजिटल रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही रातों-रात देखी गई फिल्म, लेकिन एक्साइटमेंट जल्द बदली नाराजगी में

जैसे ही ‘धुरंधर’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हुई, फैंस ने बिना देर किए फिल्म देखनी शुरू कर दी। हालांकि, फिल्म देखने के बाद दर्शकों की खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और सोशल मीडिया पर असंतोष के स्वर सुनाई देने लगे।

ओटीटी रिलीज में सेंसरशिप देख भड़के दर्शक, कट और म्यूट डायलॉग बने नाराजगी की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ को ओटीटी रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था, जहां इसे एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया था। इसके बावजूद ओटीटी वर्जन में कुछ डायलॉग्स को म्यूट कर दिया गया और करीब 10 मिनट के सीन काट दिए गए, जिसे लेकर फैंस बेहद नाराज नजर आए।

बिना कट वर्जन की उम्मीद लेकर बैठे थे फैंस, ओटीटी पर बदला हुआ कंटेंट देख हुए निराश

दर्शकों का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वे फिल्म का अनकट और ओरिजिनल वर्जन देखने की उम्मीद कर रहे थे। फिल्म के कुछ अहम सीन और अभद्र भाषा हटाए जाने से दर्शकों को लगा कि फिल्म की रॉ और रियल अपील कमजोर हो गई है।

सोशल मीडिया पर मेकर्स और नेटफ्लिक्स के खिलाफ फूटा फैंस का गुस्सा

नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा कि ए सर्टिफिकेट होने के बावजूद डायलॉग म्यूट करना समझ से परे है। वहीं दूसरे यूजर ने सवाल उठाया कि अगर ओटीटी पर भी अनकट वर्जन नहीं मिलेगा, तो दर्शक आखिर फिल्म का असली रूप कहां देखेंगे।

हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई फिल्म, फिर भी कट को लेकर विवाद बरकरार

‘धुरंधर’ को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। हालांकि मल्टी-लैंग्वेज रिलीज के बावजूद कंटेंट में की गई कटौती को लेकर दर्शकों की नाराजगी कम नहीं हुई है और मेकर्स से जवाब की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button