
अवैध उत्खनन के मामले मामले में पुलिस की कार्रवाई वाहन हुए भी जाप्त
घरघोड़ा : अवैध उत्खनन के मामले में कई दिनों बाद जिले से पुलिस ने करवाई की है जिला प्रशासन के अवैध उत्खनन के मामले में सक्रियता के बाद अवैध रेत चोरी को लेकर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कार्यवाही देखने को मिला , घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा कंचनपुर टेरम फगुरम के नदी घाट से बालू की चोरी की जाती है । आज ग्राम पंचायत टेरम के नदी घाटी से अवैध रेत से भरी 2 महिंद्रा ट्रेक्टर परिवहन करते टेरम के पास पुलिस ने पकड़ा है । बताया जा रहा है उक्त ट्रेक्टर टेरम के किसी पिंटू राठिया का बताया जा रहा है रेत से भरी ट्रेक्टर को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है सूत्रों से जानकारी अनुसार उक्त ट्रेक्टर ग्राम पंचायत टेरम के जनप्रतिनिधि का बताया जा रहा है। बता दे कि 2 दिनों पूर्व तहसीलदार घरघोड़ा ने 2 ट्रेक्टर कुरकुट नदी घाट से रेत निकालते जब्त की थी उसके बाद भी रेत तस्करों के हौसले बुलंद है। और रेत चोरी बदस्तूर जारी है प्रशासन रेत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर कार्यवाही कर रही है । बहरहाल देखना होगा रेत चोरी पर प्रशासन कितना अंकुश लगाने में कामयाब होती है ।