
धरमजयगढ़ के नीचेपारा से बड़ी खबर सामने आ रही हैं हैं मौजूद कृषि केंद्र दूकान पर अनियमित्तता को लेकर कार्यवाही की गई हैं। बता दें की कृषि विभाग द्वारा लगातार उर्वरक भंडारण और वितरण कों लेकर जांच की जा रही जिसमें किसी किसानों कों परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए उर्वरक इंस्पेक्टर और उनकी टीम लगातार फील्ड में कार्य कर रही
इसी कड़ी में सूचना मिली जिसके बाद आज दिनांक 08/01/26 को अंकित कृषि केंद्र नीचे पारा धरमजयगढ़ का कृषि विभाग निरीक्षण दल द्वारा उक्त केंद्र के परिसर का निरीक्षण किया गया तथा उर्वरक भंडारण एव वितरण की अनियमितता पाई गई,
जिस उपरांत अनुविभागीय अधिकारी कृषि पी.एस. सिह, उर्वरक निरीक्षक एस यू. खान एवं आर. के. पटेल तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विवेक चंद्रा की उपस्थिति में निरीक्षण दल द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 28, खण्ड 7 एवं खण्ड 3 (3) के उल्लंघन के तहत् २५० बैग एस. एस. पी. को जप्ती कार्यवाही करते हुए, परिसर को सील कर दिया गया।
एसएसपी खाद सिंगल सुपर फॉस्फेट है, जो एक सस्ता और पुराना फॉस्फेट उर्वरक है जो जड़ों के विकास, प्रोटीन निर्माण, तेल की मात्रा बढ़ाने और मिट्टी की उर्वरता सुधारने में मदद करता है,



