Diwali 2021 : दिवाली पर मिठाई बांटने का ये हैं आध्यात्मिक महत्व, जानें

Diwali 2021 : दीपावली पर मिठाई क्यों बांटी जाती है, क्या आप जानते हैं। दिवाली खुशियों का पर्व है और सभी लोग दिवाली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं और एक-दूसरे को मिठाई आदि देकर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं। वहीं दीपावली पर मिठाई बांटने के पीछे एक आध्यात्मिक सोच भी है और हर मिठाई आपके लिए कुछ ना कुछ कहती है। तो आइए जानते हैं दिवाली के पर्व पर मिठाई बांटने के पीछे क्या राज है।

रसगुल्ला कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन आपको कितना निचोड़ता है, आप केवल अपना असली रूप सदा बनाये रखें।

बेसन के लड्डू यदि आप किसी दबाव में बिखर भी जाएं तो फिर से बंधकर लड्डू हुआ जा सकता है। इसीलिए परिवार में एकता बनाए रखें। गुलाब जामुन सॉफ्ट होना किसी व्यक्ति की कमजोरी नहीं होती है, बल्कि ये आपकी खासियत होती है। इसीलिए जीवन में नम्रता बनाए रखें, क्योकि नम्रता व्यक्ति का एक विशेष गुण है। जलेबी आकार कोई भी मायने नहीं रखता, स्वभाव मायने रखता है, जीवन में उलझनें कितनी भी हों आप केवल रसीले और सरल बने रहो। बूंदी के लड्डू बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सब कुछ होता हैं। जीवन में हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहें। सोहन पापड़ी हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनाने वाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी। इसीलिए आप केवल अपने लक्ष्य पर टिके रहो। काजू कतली अपने आप को इतना सस्ता ना रखें कि राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे। आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button